18 Months Da Arrears Latest News In Hindi: कर्मचारियों के डीए में वृद्धि, बकाये महंगाई भत्ता इस डेट तक जारी

18 months da arrears news,18 months da arrears news today,18 months da arrears latest news today,da latest news today,18 months da arrears latest news today 2023,da arrears for 18 months,18 months da arrears latest news today 2022,central 18 months da arrears latest news.

18 Months DA Arrears Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म होगी सभी केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है केंद्रीय स्तर पर एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान करने जा रही है।

सूत्रों की माने तो सातवें वेतन आयोग के आधार पर कुछ राज्यों में डीए एरियर में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करके कर्मचारियों को 46 फ़ीसदी तक दिया जाने लगा है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है ऐसे में पूरे भारत में अक्टूबर तक इस पर फैसला लिया जा सकता है।

18 Months Da Arrears Latest News In Hindi
18 Months Da Arrears Latest News In Hindi: कर्मचारियों के डीए में वृद्धि, बकाये महंगाई भत्ता इस डेट तक जारी

18 Months DA Arrears Latest News Today: Overview

Article Name18 Months Da Arrears Latest News In Hindi
सरकारभारत सरकार
विभागव्यय विभाग
बजट2023-24
वित्त मंत्रीश्रीमती निर्मला सीतारमण

18 Months Da Arrears Latest News In Hindi

पिछले 18 महीने की बकाया महंगाई भत्ते को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों का विषय बना हुआ है शुरुआती में सभी कर्मचारी धरना प्रदर्शन के माध्यम से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का असर सरकार पर न पड़ा जिसके कारण यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया सुप्रीम कोर्ट खारिज करते हुए।

कहा यह कर्मचारियों का हक है इसे सरकार को देना होगा लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है क्योंकि सरकार के द्वारा बताया जा रहा है कोरोनावायरस महंगाई भत्ता फंड को सरकार की आर्थिक स्थिति सही करने में लगा दिया गया हालांकि इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है।

वित्त राज्य मंत्री के बयान

पिछले कई महीनों के डीए एरियर भुगतान को लेकर संसद में पूछे गए सवाल जिसमें वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि डीए और डीआर भुगतान को लेकर कई कर्मचारी संगठनों की ओर से आवेदन मिले हैं

लेकिन DA व DR के बकाए राशि को जारी करना उचित नहीं है उन्होंने बताया अभी भी सरकार का राजकोषीय घाटा एफआरबीएम अधिनियम में दर्शाए स्तर से दोगुने से अधिक घाटा चल रहा है ऐसे समय में पिछले 18 महीने की बकाया डीए एरियर को देना संभव नहीं है।

Akshara Singh Romance: जब अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के साथ किया रोमांस, तो मच गया बवाल

Dearness Allowance ऐसे होगी बढ़ोतरी

जैसा की आप सभी को पता होगा सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता वर्ष में दो बार बढ़ोतरी किया जाता है वर्ष पहला महंगाई भत्ता जनवरी से मार्च महीने के बीच घोषित किया जाता है।

जबकि वर्ष का अगला महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होना है सरकार की ओर से इसके बारे में सितंबर में घोषड़ा की जा सकती है इस बार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी से बढ़कर 46 फ़ीसदी हो सकता है।

तीन किस्त के करीब 34 हजार करोड रुका डीए व डीआर

केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान जनवरी 2020 से जून 2021 तक करीब 18 महीने के लिए महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की तीन किस्तों को जिसमें 34,400 करोड रुपए से अधिक राशि भुगतान रोक दिया था ऐसे में कहा गया अभी वित्त मंत्री दबाव में है जैसे ही सामान्य स्थिति बनती है तो इसे कर्मचारियों को दिया जाएगा ऐसे में तभी से लेकर अब तक कर्मचारी उसी के आस में बैठे हैं हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार का नई व ताजा अपडेट नहीं आई हुई है।

Leave a Comment

Bihar STET Topper List 2023: टॉपर लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक UGC NET December 2023 Notification: यहां से करें आवेदन Bihar Board Exam 2024 News: बिहार बोर्ड की परीक्षा अब आधार सत्यापन के बाद ही दे सकेंगे CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड की तैयारी ऐसे करें UGC NET Registration 2023: नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू