World Cup Prize Money: ऑस्ट्रेलिया टीम ने छठवीं बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया जैसा कि आप सभी को पता होगा अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट से इंडिया टीम को पराजित करके वर्ल्ड कप अपने नाम किया इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था।
जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने 43 ओवर में वर्ल्ड कप का मुकाबला अपने नाम किया विश्व कप खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की हुई बरसात बहुत से लोग World Cup Prize Money के बारे में जानना चाहते हैं जो कि इस लेख की मदद से नीचे पूरी जानकारी दी गई है इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

ज्यादातर लोग विजेता वाले टीम के प्राइस मनी के बारे में जानते हैं लेकिन उपविजेता वाले टीम को कितना राशि प्राइज के तौर पर मिलता है इसके बारे में कोई नहीं जानता ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम इस वर्ल्ड कप की विजेता बनी तो इस टीम को प्राइस मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर यानि लगभग 33.33 करोड रुपए जबकि उपविजेता टीम इंडिया को रनर अप के तौर पर 20 लाख डॉलर यानी 16.65 करोड रुपए प्राइज के तौर पर रकम मिली है।
World Cup Prize Money 2023: संक्षिप्त में
क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही इनामी राशि का ऐलान कर दिया था वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर यानि लगभग 83.29 करोड रुपए प्राइज मनी के तौर पर निश्चित की गई थी जिसे सभी 10 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी थी
जबकि क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता वाली टीम को चार मिलियन डॉलर एवं उपविजेता वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलने थे वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 8 लाख डॉलर देने का प्रावधान था जबकि ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए 33.31 लाख रुपए प्राइज मनी तय की गई थी।
Dream11 Winner Today: झारखंड के दो लाल किए कमाल, पहली एवं दूसरी रैंक लाकर बने करोड़ के विजेता
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्राइज मनी
World Cup Prize Money | India currency | Team |
वर्ल्ड कप विजेता | 33 करोड़ | ऑस्ट्रेलिया |
वर्ल्ड कप उपविजेता | 16.65 करोड़ | भारत |
सेमीफाइनल | 6.66 करोड़ | साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड |
ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत पर | 33.31 लाख | Everyone Team |
टीम इंडिया को मिली इतनी रकम
आपको बता दें टीम इंडिया फाइनल के मुकाबले में उपविजेता बनने पर 20 लाख डॉलर तो मिले ही साथ में लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने सभी 10 माचो में जीत हासिल की थी जिसके चलते 4 लाख यानि लगभग 3.33 करोड रुपए की प्राइज मनी मिली यानी भारत को इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 लाख डॉलर यानी 20 करोड रुपए इनाम के तौर पर राशि प्राप्त हुई।